मौसम ब्रेकिंग – 22 ओर 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होन का अनुमान
देहरादून । आज देहरादून के मीसम विभाग – उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज अधिकांश जगहों पर बादल छाए रहे, और कुछ क्षेत्रों में हलकी बारिश भी हुई।
धूप न निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले 3 दिन राज्य में यही स्थिति रहने वाली है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 जनवरी को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
जिसके चलते 22 और 23 जनवरी को राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फ़बारी की स्थिति रहेगी। जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।