मस्जिद से बाहर निकलते धन सिंह रावत की वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने घेरा भाजपा को,धर्म की सियासत
देहरादून जिले में सहसपुर में कांग्रेस नेता के मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर आए बयान पर कांग्रेस को घेर रही भाजपा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का मस्जिद से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल हो गया।
धर्म की इस सियासत पर दोनों ही दलों के बीच फिर खींचतान शुरू हो गई। पूर्व सीएम हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ के मामले में जहां कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है तो दूसरी ओर, शुक्रवार को मंत्री के वीडियो से भाजपा असहज नजर आई।
सोशल मीडिया में धन सिंह रावत की वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता खुद वोटों की खातिर धार्मिक स्थल के चक्कर काट रहे हैं। इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।