दुखद : “स्वर-लोक” की माँ “सुर-लोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं

दुखद । “स्वर-लोक” की माँ “सुर-लोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं।हमारी मंगल-ध्वनियों, हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ, परम विश्रांति की गोद में सो गईं।

सरस्वती माँ की आवाज़, अपनी पुण्य-काया को त्यागकर, परमसत्ता के धाम चली गई।स्वरों की ममतामयी माँ तुम हमारे लोककंठ में थीं,हो रहोगी 😢🙏
ॐ शांति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *