उत्तराखंड में रद्द करनी पड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली
उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार भी जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली थी। लेकिन उत्तराखंड में बदलते मौसम के चलते इस रैली को रद्द कर दिया गया है।
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों का आगाज आज से होने वाला था। प्रधानमंत्री भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। वही पीएम आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। लेकिन उत्तराखंड में 3 और 4 फरवरी को मौसम खराब होने की संभावना भी जताई जा रही है। जिसके चलते इस रैली को रद्द कर दिया गया है