चकराता के इस मार्ग पर जगह जगह खतरा, पढ़िए पूरी खबर

कालसी । चकराता विधानसभा में कई गांवों के मार्ग जर्जर हाल में हैं। इसमें एक मार्ग सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर थैना को जाने वाला भी है, जिसकी बदहाली के कारण कदम-कदम पर सफर में खतरे हैं। जानसार-बावर में महासू मंदिर हनोल के बाद महासू देवता मंदिर थैना का नंबर है, जहां पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बदहाल मार्ग के कारण दिककत उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने मार्ग की दशा न सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

महासू मंदिर थैना के लिए काहा-नेहरा मोटर मार्ग से रास्ता जाता है। लोक निर्माण विभाग साहिया की उदासीनता के चलते मार्ग जर्जर हाल में है। कालसी क्षेत्र का पर्यटन व धर्मस्थल थैना मंदिर अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंदिर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली समेत कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन-पूजन को आते हैं। पूर्व प्रधान शशि पाल तोमर, मोहनलाल भट्ट, नरेंद्र भट्ट, गोपाल तोमर, प्रभु लाल राजगुरु आदि का कहना है कि मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। बरसात में आया मलबा तक नहीं हटाया गया, जिसकी वजह से परेशानी और बढ़ गई है। जगह-जगह मार्ग संकरा होने से चालकों की भी दिक्कत बढ़ गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी समस्या उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि यदि मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस संबंध में अधिशासी अभियंता साहिया लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष कुमार का कहना है कि विभाग ने मार्ग की खस्ता हालत सुधारने के लिए प्राक्कलन शासन को भेजा गया है, स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *