मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी – फुरसत के कुछ पल कॉफी के संग
उत्तराखंड । देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घंटाघर स्थित एक दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने बैठकर फुर्सत से कॉफी पिया और वहां मौजूद तमाम लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फील्डिंग अचानक, घंटाघर के समीप दुकान पर रुकते ही, आसपास के मौजूद लोग काफी अचंभित हो गए। यह नहीं मुख्यमंत्री वहां रुकते ही सीधा शॉप में पहुंचे और वहां कुछ देर रुककर कॉफी पिया।
इस दौरान कॉफी शॉप के मालिक मोहन जोशी, नितिन शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एकाएक पहुंचने पर खुशी जाहिर की। वही मुख्यमंत्री ने भी नितिन शर्मा से हाल चाल पूछने के बाद चुनावी सर गर्मियों पर चर्चा की। आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसी अन्दाज के सभी कायल है। सीएम धामी का इसतरह से अचानक किसी दुकान पर रुकने का यह कोई पहला मौका नही है इससे पहले भी सीएम धामी कई जगह अचानक रुक कर जनता की वाह वाही लूट चुके है।